टॉप न्यूज़

मालदीव : छात्र की उंगली मरोड़ने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय शिक्षक रिहा

जाने क्या है पूरा मामला

माले : मालदीव में 11 वर्षीय छात्र की उंगली मरोड़ने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय शिक्षक को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। मीडिया ने खबर दी कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को दोबारा तलब करने या आगे हिरासत में भेजने के बजाय बुधवार को रिहा कर दिया। पुलिस ने शिक्षक की पहचान उजागर नहीं की है।

पुलिस ने कहा, ‘जरूरी दस्तावेज जमा कराने के बाद उसे हिरासत से रिहा कर दिया गया। उसे अदालत नहीं ले जाया गया। उसे इसलिए रिहा किया गया क्योंकि वह सहयोग कर रहा था।’

यह घटना सोमवार को एटोल के कंदुधू द्वीप के एक स्कूल में घटी। भारतीय नागरिक को मंगलवार को अदालत के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था। उस पर छात्र की उंगली मरोड़ने का आरोप है, जिसके कारण उसे चोट लगी। पुलिस ने बताया कि शिक्षक को 24 घंटे हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया।

SCROLL FOR NEXT