टॉप न्यूज़

'हाइब्रिड गांजा' मामले में मलयालम अभिनेता चाको और भासी से हुई पूछताछ

जाने क्या है पूरा मामला

अलप्पुझा (केरल) : मलयालम फिल्म अभिनेता शाइन टॉम चाको और श्रीनाथ भासी सोमवार को केरल के अलप्पुझा जिले में इस महीने की शुरुआत में दो करोड़ रुपये मूल्य का 'हाइब्रिड गांजा' जब्त होने के मामले में आबकारी विभाग की टीम के सामने पेश हुए। यह मामला तब खुला जब बीते 2 अप्रैल को गाजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तस्लीमा सुल्ताना नामक एक महिला और उसके साथी ने बताया कि वे जब्त प्रतिबंधित मादक पदार्थ को पर्यटन और फिल्म उद्योग में वितरण के लिए राज्य में लाये हैं।

महिला ने दावा किया कि वह फिल्मी हस्तियों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करती थी और उसने दो प्रमुख अभिनेताओं के नाम भी बताए। महिला के इस बयान और उसके बाद की जांच के आधार पर आबकारी विभाग ने चाको और भासी को नोटिस जारी किया। अभिनेताओं के अलावा, आबकारी अधिकारियों ने जांच के तहत एक महिला मॉडल को भी बुलाया है।

SCROLL FOR NEXT