टॉप न्यूज़

मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको पर अश्लील इशारे करने का आरोप

विन्सी एलोशियस के बाद अभिनेत्री अर्पणा जॉन ने लगाये गंभीर आरोप

कोच्चि : मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको का विवादों से नाता रहा है। अभिनेत्री विन्सी एलोशियस के बाद एक और महिला साथी कलाकार अर्पणा जॉन ने उपपर गंभीर आरोप लगाये हैं। शाइन टाॉम की आगामी फिल्म 'सूत्रवाक्यम' की सह-कलाकार अर्पणा जॉन ने फिल्म के सेट पर यौन इशारों वाली टिप्पणी करने और अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इससे पहले, अभिनेत्री विन्सी एलोशियस ने अभिनेता पर नशे की हालत में फिल्म के सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

अब अभिनेत्री अर्पणा जॉन ने एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में एलोशियस के आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि चाको के आचरण को लेकर जो कुछ भी विन्सी ने कहा है वह 100 प्रतिशत सही है। उन्होंने सच में एक सफेद पाउडर थूका था। मैं यह नहीं कह सकती कि वह क्या था, शायद ग्लूकोज़ हो, लेकिन यह व्यवहार सामान्य नहीं था। अर्पणा ने कहा कि सेट पर चाको का व्यवहार बेहद असामान्य और अस्थिर था। वह लगातार इधर-उधर घूमते रहते थे, बेचैनी में रहते थे, ऐसी बातें कहते थे जिनका कोई तार्किक संबंध नहीं होता था और अगर उनके आस-पास कोई महिला होती, तो उनकी टिप्पणियां अभद्र होती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों में स्पष्ट यौन संकेत होते थे। यह व्यवहार मेरे लिए बहुत असहज करने वाला था क्योंकि मैं भी इस क्षेत्र में नई हूं। जॉन ने बताया कि उन्होंने तुरंत सेट पर मौजूद आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के एक सदस्य को अपनी असहजता के बारे में बताया और उन्हें तुरंत समाधान भी मिला। उन्होंने कहा कि पूरी यूनिट ने मेरे दृश्यों को तय समय से पहले पूरा करने का प्रयास किया, ताकि मैं जल्दी निकल सकूं।

इससे पहले, विन्सी एलोशियस ने चाको पर नशे की हालत में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करेंगी जो फिल्म सेट पर नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। एलोशियस ने ‘फिल्म चैंबर’ में चाको के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इस मामले की जानकारी ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (एएमएमए) को भी दी थी। हालांकि, पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

SCROLL FOR NEXT