कोलकाता : राज्य में नए मुख्य सचिव और गृह सचिव की नियुक्ति के अलावा, साल के आखिरी दिन राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल देखा गया है। पूर्व मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
गत जून में पंत का मुख्य सचिव के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन राज्य के अनुरोध पर केंद्र ने छह महीने का विस्तार दिया था। इसके अनुसार 31 दिसंबर उनका अंतिम कार्यदिवस था। नवान्न द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 1991 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज पंत को मुख्यमंत्री के सचिवालय में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें मुख्यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है।
इसी दिन सचिव स्तर पर कई तबादले भी किए गए। 1989 बैच के अतिरिक्त मुख्य सचिव अत्री भट्टाचार्य को सुंदरबन विकास विभाग के साथ-साथ नेताजी सुभाष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान का महानिदेशक बनाया गया है। 1992 बैच के आईएएस वरुण कुमार राय, जो अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा विभाग) हैं, को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
1993 बैच के आईएएस दुष्यंत नारियला को उत्तर बंगाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ-साथ जीटीए का प्रधान सचिव बनाया गया है। वहीं, 1997 बैच के आईएएस सुरेंद्र गुप्ता को जनस्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है और साथ ही उन्हें प्रेसिडेंसी डिविजन के डिविजनल कमिश्नर की जिम्मेदारी भी दी गयी है।