निधि, सन्मार्ग संवाददाता
नदिया/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। धुबुलिया थाना अंतर्गत नेताजी पार्क और धुबुलिया बाजार इलाके में की गई इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी कर लाए गए 11 सोने के बिस्कुट (गोल्ड बार) बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार महाराष्ट्र और बंगाल के विभिन्न जिलों से जुड़े हुए हैं।
घटना शनिवार देर रात की है, जब धुबुलिया थाने की पुलिस टीम नियमित रात्रि गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) पर थी। गश्त के दौरान पुलिस की नजर धुबुलिया बाजार के पास खड़ी एक संदिग्ध सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी पर पड़ी। कुछ ही देर में वहां एक स्कूटी सवार युवक पहुंचा और उसने गाड़ी में सवार लोगों को संदिग्ध तरीके से कुछ पैकेट सौंपे।
जैसे ही पुलिस की गाड़ी को आरोपियों ने अपनी ओर आते देखा, उन्होंने तेजी से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और कुछ ही दूरी पर कार और स्कूटी, दोनों को रोक लिया।
पुलिस ने जब कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए गाड़ी की गहन तलाशी ली, तो अधिकारी भी हैरान रह गए। गाड़ी के भीतर से भूरे रंग के टेप में लिपटे हुए 9 बड़े और 2 छोटे सोने के बार बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत एक स्थानीय स्वर्णकार (सुनार) को मौके पर बुलाया, जिसने गहन जांच के बाद पुष्टि की कि बरामद किए गए सभी बार असली सोने के हैं। बरामद सोने का वजन और उसकी बाजार कीमत काफी अधिक बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान से यह स्पष्ट हो गया है कि यह तस्करी गिरोह काफी फैला हुआ है:
ऋषिकेश कोदाम (23) और रोहित कुंडलकर (25): दोनों महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले हैं।
अमित मंडल (30): नदिया जिले के नया वीरपुर, नकाशिपारा का निवासी है।
राजविंदर सिंह (32): हावड़ा के डोमजूर इलाके का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार, एक स्कूटी और सात मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सोने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज या रसीद पेश नहीं कर सके। पुलिस को संदेह है कि यह सोना बांग्लादेश सीमा के जरिए देश में लाया गया था और इसे महाराष्ट्र भेजने की तैयारी थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह के पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट काम कर रहा है।
धुबुलिया पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए चारों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उनके मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और संपर्कों की जांच कर रही है ताकि इस काले कारोबार के आकाओं तक पहुंचा जा सके।