निधि, सन्मार्ग संवाददाता
खड़दह : उत्तर 24 परगना जिले के खरदह थानांतर्गत बंदीपुर इलाके से करीब डेढ़ महीने पहले हुए सनसनीखेज पति-पत्नी अपहरण कांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रोहड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस साजिश के मुख्य किरदारों में से एक, नाव चलाने वाले माझी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से दो देसी बंदूकें और आठ राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती 16 दिसंबर को खरদह के बंदीपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहने वाले दंपती का कुछ अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपराधी हथियारों के बल पर उन्हें घर से उठा ले गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी थीं। प्राथमिक जांच के बाद रहड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंपती को तो सकुशल मुक्त करा लिया था, लेकिन मुख्य अपराधी और अपहरण के पीछे के असली मास्टरमाइंड फरार थे।
पुलिस की जांच में जो सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ, वह था अपहरणकर्ताओं का 'मोडस ऑपरेंडी' (काम करने का तरीका)। अपराधियों ने दंपती को किसी गुप्त कमरे या घर के बजाय गंगा नदी के बीचों-बीच एक बड़ी नाव पर बंधक बनाकर रखा था। पुलिस को चकमा देने के लिए यह एक सोची-समझी साजिश थी, ताकि जमीन पर तलाशी लेने वाली पुलिस को कोई सुराग न मिल सके। इसी नाव को चलाने और पीड़ितों पर नजर रखने की जिम्मेदारी आरोपी माझी की थी।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मयमाम खान के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। रहड़ा थाना पुलिस ने तकनीकी निगरानी और अपने गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया, जिससे पता चला कि मयमाम दक्षिण 24 परगना के कुल्तली थानांतर्गत देउलबारी इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस की एक विशेष टीम ने वहां छापेमारी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो आधुनिक आग्नेयास्त्र और आठ गोलियां मिलीं, जिससे स्पष्ट है कि वह किसी अन्य बड़ी वारदात की फिराक में था।
आरोपी मयमाम खान को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि उससे पूछताछ के बाद इस अपहरण कांड में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके पीछे के असली मकसद का पता चलेगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह का संबंध अंतर्राज्यीय अपराधी गिरोहों से है।
रहड़ा थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं ताकि इस जघन्य अपराध में शामिल हर अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।