टॉप न्यूज़

पत्रकार सहदेव डे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त का निधन

जी.बी. पंत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : पत्रकार सहदेव डे की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपित और कथित साजिशकर्ता एस. गंगैया का 25 दिसंबर की शाम श्री विजयपुरम स्थित जी.बी. पंत अस्पताल में निधन हो गया। बताया गया है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था। इस चर्चित मामले में गिरफ्तारी के बाद से गंगैया न्यायिक हिरासत में था। यह मामला इसी वर्ष अंडमान द्वीप समूह में सामने आया था, जिसने पूरे द्वीप क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। सहदेव डे स्थानीय डिजिटल समाचार मंच ‘न्यूज रिपब्लिक अंडमान’ के संस्थापक थे। उनकी हत्या 29 मार्च 2025 को उत्तर एवं मध्य अंडमान के डिगलीपुर क्षेत्र में की गई थी। इस घटना के बाद पत्रकार समुदाय और नागरिक समाज में भारी आक्रोश फैल गया था तथा द्वीपों में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। पुलिस जांच के अनुसार, एस. गंगैया, जो आर.के. ग्राम का निवासी था, ने तीन अन्य आरोपितों की मदद से इस हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। इन आरोपितों में तमिलनाडु के शिवगंगई जिले का निवासी ए. रामासुब्रमणियन (47), डिगलीपुर के कालीपुर की निवासी बिथिका मलिक (38) तथा तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले का मूल निवासी और उस समय डी.बी. ग्राम में रह रहा राजमिस्त्री एम. रमेश (45) शामिल थे।

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद आरोपितों ने सहदेव डे के शव को गंगैया के स्वामित्व वाले डी.बी. ग्राम स्थित निर्माणाधीन होटल परिसर में ले जाकर आग लगा दी, ताकि साक्ष्यों को नष्ट किया जा सके। हालांकि, पुलिस द्वारा किए गए विस्तृत प्रयासों के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को तुरंत डिगलीपुर भेजा गया, जिसने महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों से जांचकर्ताओं ने घटनास्थल की पहचान की तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार, आरोपितों द्वारा पहने गए कपड़े, पत्रकार का मोबाइल फोन और बैग भी बरामद कर लिया।

SCROLL FOR NEXT