मध्यमग्राम में नवनिर्मित संकटमोचन मंदिर में पूजा करते मंत्री रथीन घोष  
टॉप न्यूज़

मध्यमग्राम में संकटमोचन मंदिर स्थापना पर पहुंचे मंत्री, कहा-सभी को संकटमुक्त करें संकटमोचन

मध्यमग्राम : शनिवार को हनुमान जयंति पर मध्यमग्राम नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड में पार्षद सोमा रॉय के प्रयासों से नवनिर्मित संकटमोटन मंदिर की स्थापना की गयी। इलाके के लोगों की सालों पुरानी मांग इसदिन पूरी हुई वहीं मंदिर की स्थापना पूजन पर राज्य के खाद्य मंत्री रथीन घोष ने भी वहां पहुंचकर पूजा की। मंत्री रथिन घोष ने कहा कि सभी की तरह ही उन्होंने भी भगवान संकट मोचन से प्रार्थना की है वे सभी के जीवन में चल रहे संकटों से उन्हें मुक्त करें। राज्य में, राज्यवासियों पर जो भी संकट आ रहा हो उसे टाल दें। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों को पहले हनुमान मंदिर में दर्शन को लेकर दूर जाना पड़ता था मगर हमें खुशी है कि अब वे यहां बाबा संकटमोचन के यहीं दर्शन करेंगे। उनका आर्शिवाद ले पायेंगे। इसदिन मंदिर में भव्य पूजा का आयोजन किया गया। साथ ही मंदिर में यज्ञ, वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद किया गया जिससे भक्त आनंद से भर उठे। मध्यमग्राम नगर पालिका के चेयरमैन निमाई घोष ने भी मंदिर स्थापना को लेकर खुशी जाहिर करते हुए वहां पूजा की।

SCROLL FOR NEXT