टॉप न्यूज़

‘एक पेड़ मां के नाम’ और 'जन उद्यान' कार्यक्रम का शुभारंभ

कोलकाता : राजभवन में वन महोत्सव की शुरुआत हो गयी है। राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस की उपस्थिति में राजभवन विद्यालय के विद्यार्थियों एवं राजभवन कर्मचारियों की भागीदारी में 101 पौधे लगाये गये। राज्यपाल ने चंदन का पौधा लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम’ की भावना से आगे जारी रहेगा। राज्यपाल ने अपने संदेश में सभी से पर्यावरण की रक्षा, पुनरुद्धार और संरक्षण का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण और वन सृजन में भाग ले तो प्रकृति स्वयं को पुनर्जीवित करने में सक्षम हो जाएगी। राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन की सुविधाओं को आम लोगों के लिए अधिक सार्थक एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए, राजभवन के उद्यानों को 'जन उद्यान' के नाम से पुनर्गठित करने की योजना बनाई गई है। प्रथम स्तर पर इसमें कोलकाता राजभवन के मुख्य भवन के आसपास का उद्यान और अंदर का 84,000 वर्ग फुट का क्षेत्र शामिल है। ये उद्यान देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लाए गए पेड़ों, लताओं, झाड़ियों, औषधीय और सुगंधित पौधों, विभिन्न प्रकार की झाड़ियों और जंगलों से बने हैं। इस उद्यान में एक गुलाब उद्यान, औषधीय पौधों का एक 'संजीवनी उद्यान', एक आम उद्यान, सब्जी और फलों के उद्यान होंगे। कोलकाता राजभवन, दार्जिलिंग राजभवन और बैरकपुर स्थित फ्लैगस्टाफ हाउस के विशाल उद्यानों को सुंदर और प्रभावी ढंग से विकसित करने के कार्यक्रम होंगे। इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए कई सरकारी और प्रतिष्ठित संगठन आगे आए हैं। इनमें बोटॉनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, हार्टिकल्चर सोसायटी ऑफ इंडिया, बोटॉनिकल गार्डन, राज्य का पीडब्ल्यूडी विभाग शामिल हैं। इनके सहयोग से 'जन उद्यान' कार्यक्रम मूर्त रूप लेने जा रहा है। जन राजभवन ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

SCROLL FOR NEXT