टॉप न्यूज़

'बीती रात बहुत खास रही....' Priyansh Arya के लिए Preeti Zinta का खास मैसेज

चेन्नई के खिलाफ प्रियांश ने खेली कमाल की पारी

मुल्लांपुर - IPL 2025 में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, खासकर टीम की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का। प्रीति ने उनकी तारीफ में एक पोस्ट साझा करते हुए उन्हें "चमकता सितारा" कहा। प्रियांश ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोका, जो आईपीएल इतिहास में अब तक का चौथा सबसे तेज़ शतक है। उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट की दुनिया में उनकी जमकर सराहना हो रही है।

प्रियांश की जमकर हुई प्रशंसा

प्रीति जिंटा ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर प्रियांश आर्य के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि बीती रात बहुत खास रही। उन्होंने कहा कि उस रात शानदार क्रिकेट, दिग्गजों का जलवा और एक नए सितारे का उदय देखने को मिला। प्रीति ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले वह 24 साल के प्रियांश से अपनी टीम के कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ मिली थीं। उस दौरान प्रियांश बहुत शांत, शर्मीले और विनम्र नजर आए और पूरे समय चुपचाप बैठे रहे।

एक्स पर पोस्ट कर क्या कहा प्रीति जिंटा ने ?

क्रिकेटर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'कल रात मैं उनसे पीबीकेएस बनाम सीएसके मैच के दौरान फिर से मिली। इस बार उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की शैली ने न केवल मुझे, बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।' प्रीति ने युवा क्रिकेटर के लिए कहा, 'उन्हें उन पर गर्व है, मुस्कुराते और चमकते रहिए।' प्रीति ने कहा कि आपने सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि खेल देखने आए सभी लोगों का मनोरंजन किया। इसके लिए आपका शुक्रिया।

अपनी चौथी पारी में ही ठोका शतक

आईपीएल में सिर्फ अपनी चौथी पारी में शतक जड़कर प्रियांश आर्य ने टी20 लीग के सबसे बड़े मंच पर अपनी धमाकेदार एंट्री का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा बनने से पहले उन्होंने भोपाल के पास रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में कोच संजय भारद्वाज से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी।

SCROLL FOR NEXT