टॉप न्यूज़

ISI के इशारे पर लश्कर ने रची थी पहलगाम हमले की साजिश

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली/ पहलगाम : पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर एनआईए की जांच में रोजाना कई नये और बड़े खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस जांच में ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं, जो स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। जांच में पता चलता है कि लश्कर ने यह हमला आईएसआई के इशारे पर ही किया है।

सूत्रों के अनुसार एनआईए की जांच में पता चला था कि इस हमले में शामिल आतंकवादियों में से हाशिम मूसा और अली भाई पाकिस्तान का रहने वाला है। जांच में पता चला है कि इस हमले के दौरान आतंकवादी अपने आकाओं के संपर्क में थे। उन्हें उस दौरान पाकिस्तान से दिशा-निर्देश भी मिल रहे थे।

एनआईए से जुड़े सूत्रों के अनुसार अभी तक की छापामारी में जांच एजेंसी को कई देश विरोधी चीजें मिली हैं। सूत्रों के अनुसार एनआईए को अंदेशा है कि इन प्रतिबंधित संगठनों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर्स का नेटवर्क तैयार करने में मदद की। हालांकि, एनआईए अभी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। जिन लोगों पर छापामारी की गई है उनके कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है। एनआईए सूत्रों के अनुसार, इस बात के मजबूत साक्ष्य मिले हैं कि इन प्रतिबंधित संगठनों के कुछ लोगों का ओवरग्राउंड वर्करों से लगातार संपर्क बना हुआ था। एनआईए की जांच में पता चला है कि जिन आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है वे 15 अप्रैल को ही पहलगाम पहुंच गए थे। इन आतंकवादियों की मदद करने वाले लोगों से एनआईए को यह भी पता चला है कि आतंकवादियों के लक्ष्य पर पहलगाम के अतिरिक्त तीन और स्थान भी थे। हमले से पहले घाटी में तीन सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया गया था।

NIA ने क्या किया है ?

1.घटनास्थल की 3D मैपिंग : वारदात की जगह का डंप डेटा लिया

2.2800 से अधिक लोगों से पूछताछ की

3.150 से अधिक लोग अब भी हिरासत में

4.घटनास्थल से मिले 40 से अधिक कारतूस फॉरेंसिक जांच को भेजे

5.कई चश्मदीदों के बयान लिए

6.कई सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार

7.सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच

8.आतंकियों द्वारा इस्तेमाल सेटेलाइट फोन की जांच

9.पहलगाम में उन जगहों की पहचान जहां रेकी हुई

10.फोटोग्राफर, होटल मालिक,दुकानदारों, जिप लाइन वर्कर, टूरिस्ट गाइड के बयान दर्ज

11.प्रतिबंधित संगठन हुर्रियत और जमाते इस्लामी से जुड़े लोगों के यहां छापे

SCROLL FOR NEXT