मिडिल स्ट्रेट में फेरी सेवाएं बाधित
सुबह केवल दो छोटी फेरियां रहीं परिचालन में
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : बाराटांग के नीलाम्बुर जेट्टी पर वाहन फेरी एमवी नॉर्थ बे की रैम्प क्षतिग्रस्त होने की घटना के बाद गुरुवार सुबह मिडिल स्ट्रेट में फेरी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। नॉर्थ बे को सेवा से बाहर किए जाने के कारण सुबह के समय मिडिल स्ट्रेट में केवल दो छोटी वाहन फेरियां—ऑस्टिन IV और ऑस्टिन V—ही परिचालन में थीं, जिससे एनएच-4 पर चलने वाले यात्रियों और वाहनों को भारी जाम और देरी का सामना करना पड़ा। विशेषकर सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों और ट्रक चालकों को काफी असुविधा हुई। दोपहर करीब 2.30 बजे स्थिति में सुधार तब आया, जब लापाथी वाहन फेरी को मिडिल स्ट्रेट में तैनात किया गया। लापाथी के शामिल होने से फेरी मार्ग पर दबाव कम हुआ और एनएच-4 के यात्रियों तथा वाहन संचालकों को काफी राहत मिली।
यह व्यवधान बुधवार रात उस समय उत्पन्न हुआ, जब नीलाम्बुर जेट्टी पर रात लगभग 9.00 बजे निर्माण सामग्री से लदे एक ट्रक को उतारते समय नॉर्थ बे की रैम्प एक तरफ से टूट गई। क्षतिग्रस्त रैम्प पर ट्रक लगभग दो घंटे तक फंसा रहा, जिससे उसे समुद्र में गिरने से बचाने के लिए आपात उपाय करने पड़े। एनएचआईडीसीएल के सड़क निर्माण कार्य में लगे एक एक्सकेवेटर की मदद से ट्रक को स्थिर किया गया और वजन कम करने के लिए सामग्री समुद्र में उतारने के बाद ट्रक को सुरक्षित रूप से वापस फेरी में धकेला गया। घटना के बाद एमवी नॉर्थ बे को मरम्मत के लिए सेवा से हटा लिया गया, जिससे फेरी क्षमता में कमी आई और अतिरिक्त व्यवस्था होने तक मिडिल स्ट्रेट में भीड़भाड़ की स्थिति बनी रही।