कोलकाता : बांग्ला भाषा के खिलाफ तृणमूल ने भाजपा पर 'साजिश' का आरोप लगाया है। 21 जुलाई शहीद दिवस के मंच से तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी ने भाषा आंदोलन की घोषणा की है। यह भाषा आंदोलन सप्ताहांत में होगा। सूत्रों के मुताबिक बोलपुर से 'भाषा आंदोलन' की शुरुआत होगी। बोलपुर में होने वाली प्रतिवाद रैली में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी उपस्थित रह सकती हैं। 27 और 28 जुलाई दो दिवसीय दौरे पर सीएम बीरभूम जायेंगी। बांग्ला भाषा और बंगालियों के प्रति भाजपा शासित राज्यों में उत्पीड़न का आरोप है। आरोप है कि बंगाल से आये प्रवासी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने इसका तीव्र प्रतिवाद किया है। इससे पहले कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से डाेरिना क्रासिंग तक प्रतिवाद रैली में सड़क पर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी उतरे थे। अब एक बार फिर तृणमूल सुप्रीमो सड़क पर उतरकर प्रतिवाद जतायेंगी। सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंतिम सप्ताह में सीएम बीरभूम जायेंगी। मुख्यमंत्रीबोलपुर में विरोध मार्च में मौजूद रहेंगी।