टॉप न्यूज़

ओग्राबराज में 1.24 करोड़ की भूमि धोखाधड़ी का पर्दाफाश, अभियुक्त गिरफ्तार

उच्च मूल्य की भूमि की धोखाधड़ी कर विक्रय

पीड़ितों के बयान और दस्तावेजी साक्ष्य एकत्रित

आरोपfl फरार, मोबाइल बंद कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : ओग्राबराज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 1.24 करोड़ रुपये से अधिक की उच्च मूल्य की भूमि धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में ओग्राबराज गांव के सर्वे नंबर 161/1 से संबंधित भूमि को लेकर विस्तृत दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र किए गए, पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए तथा भूमि अभिलेख, बिक्री अनुबंध, अनादरित चेक और बैंक लेन-देन की गहन जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि एक ही भूखंड को धोखाधड़ीपूर्वक कई खरीददारों को बेचा गया था, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित मुख्य भूमि की ओर फरार हो गया और अपने डिजिटल फुटप्रिंट को मिटाने के उद्देश्य से ज्ञात मोबाइल नंबर बंद कर दिए। इसके बावजूद जांच टीम ने उन्नत तकनीकी विश्लेषण का सहारा लेते हुए सीडीआर और आईपीडीआर ट्रैकिंग की। निरंतर डिजिटल निगरानी के माध्यम से अंततः आरोपित की लोकेशन पश्चिम बंगाल के साल्ट लेक सिटी में चिह्नित की गई। सक्षम प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात उपनिरीक्षक मोहम्मद रफीक, मामले के जांच अधिकारी, पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद अशरफ एवं नरेश दास की टीम पश्चिम बंगाल रवाना हुई। टीम ने गोपनीय निगरानी बनाए रखते हुए 29 दिसंबर 2025 को एक सुनियोजित कार्रवाई में आरोपित को गिरफ्तार किया। बाद में विधान नगर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर आरोपित को श्री विजयापुरम लाया गया। 31 दिसंबर 2025 को आरोपित राहुल राम को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपराध या अवैध गतिविधि से संबंधित सूचना 112, 03192-232100 या 03192-236641 पर साझा करें। सूचनादाता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

SCROLL FOR NEXT