सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मलिचा खासजंगल मौजा और पुरीगेट इलाके में स्थित जमीन की समस्याओं को लेकर टीएमसी के नेताओं ने बुधवार को भूमि अधिकारी संग बैठक की। इस बैठक में खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार, टीएमसी की मिदनापुर सांगठनिक जिले के उपाध्यक्ष देवाशीष चौधरी. पूर्व नगरपालिका चेयरमैन जवाहर पाल, रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष हेमा चौबे, पार्षद बी हरीश कुमार, चंदन सिंह, रोहण दास, आईएनटीटीयूसी नेता अयूब अली समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान टीएमसी के नेताओं ने मलिंचा खास जंगल मौजा की जमीन पर रहने वाले लोगों को म्यूटेशन में हो रहे विलंब पर नाराजगी जाहिर की और म्यूटेशन से सम्बंधित कार्यों को तेज गति से पूरा करने की अपील भूमि अधिकारी से की। इसके अलावा पुरी गेट इलाके में लंबे अरसे से रहने वाले लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए भूमि अधिकारी से उचित कदम उठाने का अनुरोध भी टीएमसी के नेताओं ने किया। मालूम हो कि पुरी गेट इलाके की जमीन पर रेलवे अपना दावा जता रहा है। जिसका टीएमसी पुरजोर विरोध कर रही हैं। भूमि अधिकारी ने जमीन विवाद की समस्याओं के निदान के लिए जल्द ही उचित कदम उठाने का आश्वासन टीएमसी के नेताओं को दिया है।