कुमार सानू एआई के गलत इस्तेमाल से व्यथित  
टॉप न्यूज़

कुमार सानू ने व्यक्तित्व और पब्लिसिटी राइट्स के लिए किया कोर्ट का रुख

जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा का बेंच कर सकता है सुनवायी

नयी दिल्ली : जानेमाने गायक कुमार सानू ने अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक आदि सहित अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा मंगलवार को याचिका पर सुनवायी कर सकते हैं।

अनधिकृत उपयोग से जनता के बीच भ्रम की आशंका

सानू ने अपनी याचिका में, अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से संबंधित अधिकारों की सुरक्षा का अनुरोध किया है, जिसमें उनका नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक और प्रस्तुतीकरण, गायन का तरीका, चित्र, कैरिकेचर, तस्वीर, समानता और हस्ताक्षर शामिल हैं। उन्होंने तीसरे पक्ष द्वारा अनधिकृत/बिना लाइसेंस के उपयोग और/या वाणिज्यिक उपयोग के खिलाफ भी सुरक्षा का अनुरोध किया, जिससे जनता के बीच भ्रम या धोखा होने की आशंका है। अधिवक्ता शिखा सचदेवा और सना रईस खान के माध्यम से दायर यह वाद कॉपीराइट अधिनियम के प्रावधानों के तहत सानू को उनके प्रदर्शन में प्रदत्त नैतिक अधिकारों के उल्लंघन से भी संबंधित है।

AI के गलत इस्तेमाल से व्यथित

याचिका में दावा किया गया है कि प्रतिवादी सानू का नाम, आवाज, समानता और व्यक्तित्व निकालकर उनके व्यक्तित्व और प्रसिद्धि अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। याचिका में दावा किया गया है कि गायक को विभिन्न जीआईएफ, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग से भी पीड़ा हुई है, जिनमें उनके प्रदर्शन और आवाज शामिल हैं, जो उन्हें बदनाम करते हैं और उन्हें ‘अशोभनीय हास्य’ का विषय बनाते हैं, जिससे उनके प्रदर्शन में उनके नैतिक अधिकारों का उल्लंघन होता है। सानू अपनी आवाज, गायन शैली और तकनीक, गायन व्यवस्था और प्रस्तुतीकरण, गायन के तरीके और उनके चेहरे को बदलने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग करके बनायी गयी सामग्री से भी व्यथित हैं।

SCROLL FOR NEXT