टॉप न्यूज़

कौस्तभ बागची को मिली अग्रिम जमानत

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर: नर्सिंग होम में दादागिरी की घटना में पुलिस थाने में पेश होने से पहले कौस्तभ बागची को बैरकपुर अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी। मोहनपुर थाने की पुलिस ने पहले ही उन्हें लगातार दो बार थाने में तलब कर नोटिस जारी कर चुकी है। पहली बार उन्हें पिछले शुक्रवार को तलब किया गया था हालांकि भाजपा नेता उपस्थित नहीं हुए। यही कारण है कि उन्हें अगले मंगलवार को दूसरी बार थाने में तलब किया गया है, हालांकि, कौस्तभ ने इससे पहले सोमवार को आवेदन कर कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली। बता दें कि एक जुलाई को भाजपा नेता कौस्तभ बागची पर बैरकपुर के वायरलेस मोड से सटे एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत की घटना में डॉक्टरों को उंगली उठाकर धमकाने और डांटने का आरोप लगा था। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। आरोप लगाया गया था कि न केवल भाजपा नेता, बल्कि कई अन्य लोगों ने निजी अस्पताल में तनाव फैलाया था। जांच के बाद कौस्तभ व एक अन्य व्यक्ति की पहचान होने के बाद तृणमूल ने इस घटना के विरोध में बैरकपुर के ओल्ड कलकत्ता रोड इलाके में कौस्तभ के घर के बाहर कई बार विरोध-प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता को डॉक्टर्स से मांफी मांगने की मांग की थी। कौस्तभ बागची ने कहा कि चिकित्सक समुदाय को मुझे गलत नहीं समझना चाहिए, मुझे डॉक्टरों से कोई शिकायत नहीं है। मैंने उस निजी अस्पताल के अधिकारियों और आरएमओ के खिलाफ बात की है।


SCROLL FOR NEXT