टॉप न्यूज़

Kolkata News: बंगाल में कुष्ठ रोगियों के लिए आयोजित हुआ प्लास्टिक सर्जरी शिविर

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कुचबिहार से आए 30 कुष्ठ रोगियों की प्लास्टिक सर्जरी की। इस सर्जरी का आयोजन जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किया गया, जहां प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख रूपनारायण भट्टाचार्य की अगुवाई में आठ चिकित्सकों की टीम ने बुधवार को ऑपरेशन किए।रूपनारायण भट्टाचार्य ने बताया, "हमारा उद्देश्य कुष्ठ रोगियों को प्लास्टिक सर्जरी के जरिए समाज की मुख्यधारा में वापस लाना है। इस शिविर का आयोजन शुक्रवार तक चलेगा।"जलपाईगुड़ी जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी असीम हलदार ने कहा, "कई वर्षों से जलपाईगुड़ी में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद अधिकांश रोगी अब सामान्य जीवन जी रहे हैं।"स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हालांकि कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, फिर भी समाज में इस बीमारी को लेकर कई अंधविश्वास बने हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस पर और अधिक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।
SCROLL FOR NEXT