कोलकाता: कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके की हाटटपल्ली बस्ती में सुबह भीषण आग लगने से कम से कम 10-12 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सुबह करीब साढ़े सात बजे लगी इस आग ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। आग रेलवे ट्रैक के पास घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगी और एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी में तेजी से फैल गई। आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। स्थानीय निवासियों ने भी दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। भीड़भाड़ और ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के चलते आग तेजी से फैल रही थी। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और स्थानीय विधायक सुप्ति पांडे ने घटनास्थल का दौरा किया। मंत्री ने बताया कि आग की खबर मिलते ही दमकल गाड़ियों को तुरंत भेजा गया और स्थानीय निवासियों ने भी आग बुझाने में मदद की। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद कपास और प्लास्टिक जैसी ज्वलनशील सामग्रियों ने आग को भड़काने में योगदान दिया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और अन्य मदद देने का आश्वासन दिया गया है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन ठंडा करने का काम अभी भी जारी है। आग लगने के सटीक कारणों का पता फोरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा।
….रिया सिंह