कोलकाता : महानगर में 23 जनवरी से प्रतिष्ठित कोलकाता अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (KICFF) का शुभारंभ होगा, जो 29 जनवरी तक चलेगा। आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग तथा चिल्ड्रेन फ़िल्म सोसाइटी, पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस वर्ष महोत्सव में भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के लगभग 35 देशों की 200 से अधिक बाल फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्में, एनीमेशन और डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं। महोत्सव का थीम “बच्चों की कल्पना और मानवीय मूल्य” रखा गया है।
प्रमुख फिल्मों में ईरान की “चिल्ड्रन ऑफ हेवन”, जापान की एनीमेशन फिल्म “माय नेबर टोटोरो”, फ्रांस की “बेल एंड सेबेस्टियन”, भारत की “स्टेनली का डब्बा”, “तारे ज़मीन पर” और सत्यजीत रे का बंगाली क्लासिक “सोनार केल्ला” का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंदन परिसर, रवींद्र सदन, शिशिर मंच और स्टार थिएटर सहित कई सभागारों में फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क शो की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही फिल्म निर्माण कार्यशालाएं, एनीमेशन ट्रेनिंग, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता और अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों से संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।
समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशन और बाल कलाकार सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाना और उन्हें विश्व सिनेमा की विविध संस्कृतियों से परिचित कराना है।