रायपुरः रांची की तरह यहां भी किंग कोहली का बल्ला खूब चला। आज यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली ने लगातार दूसर शतक जड़ दिया है।
उन्होंने शतक के दौरान सात चौके और दो छक्के मारे, और उन्होंने कुल 90 गेंदें खेली।
इससे पहले उन्होंने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। रायपुर से पहले उन्होंने रांची वनडे में शतक बनाते हुए 135 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी वनडे में भी कोहली ने अर्धशतक बनाया था।
कोहली का यह शतक ऐसे समय में आये जब भारत के दो विकेट जल्दी गिर गये थे। रोहित शर्मा 14 और यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गये थे। उसके बाद कोहली ने संभल कर खेलते हुए भारत का स्कोर दो विकट पर ढाई सौ के पार पहुंचा दिया। उनका साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने खूब अच्छी तरह दिया है। कोहली के पहले गायकवाड़ ने भी शतक बनाया। वह 105 रन पर आउट हो गये थे।