सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मानसून की लगातार बारिश ने महानगर की सड़कों की हालत और भी खराब कर दी है। विशेषकर पोर्ट इलाके के अंतर्गत आने वाली सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे आम लोगों और ट्रक चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जलजमाव, गड्ढों और टूटे ड्रेनेज सिस्टम ने स्थिति को और भी विकट बना दिया है। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता को पत्र लिख कर तत्काल सड़कों की मरम्मत की मांग की है। केएमसी आयुक्त धवल जैन ने 23 जुलाई को जारी पत्र में कहा है कि कोल बर्थ रोड, सोनारपुर रोड, हाइड रोड, सीजीआर रोड, तारातल्ला रोड, डॉक ईस्ट बाउंड्री रोड समेत कुल 12 सड़कों की तत्काल मरम्मत की जरूरत है। इनमें होबूकान रोड (पुरानी गोरागाछा रोड), हेलन केलर रोड और रिमाउंट रोड को जोड़ने वाली सड़क भी शामिल है। केएमसी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि इन इलाकों का ड्रेनेज सिस्टम या तो पूरी तरह से नदारद है या फिर ठीक से काम नहीं कर रहा, जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्रों में भारी जलभराव हो रहा है। विशेषकर बी.बी. हॉल रोड और कोल बर्थ के आसपास जलजमाव की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब सड़कों की वजह से गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दैनिक यात्री और पोर्ट पर काम करने वाले लोग सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों और जलभराव की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। केएमसी ने पोर्ट अथॉरिटी से अनुरोध किया है कि सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत को प्राथमिकता पर लिया जाए। साथ ही यदि संभव हो तो इन सड़कों पर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाए, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके और लोगों को राहत मिल सके।