फिल्म ‘8  
टॉप न्यूज़

KIFF 2025: 'ब्लैक एण्ड व्हाइट' फिल्म ‘8’ ने मचायी हलचल

बंगाली पैनोरमा में अमिताभ चटर्जी की फिल्म का अनोखा चयन

कोलकाता: युवा निर्देशक अमिताभ चटर्जी की फिल्म ‘8’ इस वर्ष के कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के बंगाली पैनोरमा खंड में चयनित एकमात्र 'ब्लैक एण्ड व्हाइट' फिल्म है। इस फिल्म में केवल दो अभिनेता हैं।

'8’ के अलावा इस खंड में 'पोर्शी' (पड़ोसी), 'हालूम' (बाघ की दहाड़), 'पिंजर' (पिंजरा), 'बरोबाबू' (भारतीय रंगमंच के पिता) और 'ए2' जैसी अन्य फिल्में भी चयनित हैं। अमिताभ चटर्जी ने बताया कि यह उनकी सबसे व्यक्तिगत रचना है। पिछले आठ वर्षों में उन्होंने चार फिल्में बनायीं और जीवन में टूटते संबंधों के अनुभवों से गुजरते हुए इस फिल्म को आकार दिया।

यह फिल्म केवल व्यक्तिगत डायरी या टूटे रिश्तों का चित्रण नहीं है। इसमें उनके पिछले कार्यों के दृश्य और उनके संवाद सम्मिलित हैं। उन्होंने फिल्म के लेखन, अभिनय, छायांकन, सम्पादन और ध्वनि का सारा कार्य स्वयं संभाला, ताकि फिल्म की प्रामाणिकता और कच्चापन बना रहे। फिल्म की कथा पारंपरिक रूप से संरचित नहीं है।

निर्देशक ने कहा कि उन्होंने कहानी के माध्यम से भावनाओं को दर्शाने का प्रयास किया है- प्रेम का धीरे-धीरे खोना और समय का व्यतीत होना। इसमें कोई पूर्ण समाधान नहीं है, केवल यह स्वीकार करना कि कुछ चीजें हमेशा अधूरी रहेंगी।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं सुरैया प्रवीण और जगन्नाथ चटर्जी। अमिताभ की पहली फिल्म ‘मनोहर और मैं’ को विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सवों में पुरस्कार प्राप्त हुए थे। इस बार की यह फिल्म उनकी कला और अनुभव का सार प्रस्तुत करती है।

SCROLL FOR NEXT