टॉप न्यूज़

हाईटेंशन तार की चपेट में आया साइकिल सवार, गयी जान

परिवारवालों ने एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की उठायी मांग

सन्मार्ग संवाददाता

खड़दह : गुरुवार की सुबह सड़क पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम मोहम्मद अमीन (50) है। वह खड़दह के रोहणा थाना अंतर्गत केरुलिया साइबोन रोड पर साइकिल चला रहा था जब एक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। मोहम्मद का इस ओर ध्यान नहीं गया और वह तार की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मोहम्मद अमीन टीटागढ़ पालिका के 22 नंबर वार्ड का रहनेवाला था और एक जूट मिल में काम करता था। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। इलाके के लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शी श्यामल दे ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं फिर भी यहां तारों की मरम्मत को लेकर उदासीनता बरती जाती है। इलाके के लोगों का कहना है कि हाईटेंशन तार के नीचे कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है इससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। इससे यहां डर का माहौल बन गया है। मामले में खड़दह पालिका के सीआईसी कंचन घोष ने कहा कि जिस सड़क पर यह दुर्घटना घटी है वह साइबोन रोड है जो कि पालिका का बार्डर इलाका है। पोस्ट लाइटों की जिम्मेदारी पालिका की है जिसपर ध्यान दिया जाता है हालांकि सप्लाई मैनेजर को बुनियादी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। वे सिर्फ फ्लैटों में कनेक्शन दे रहे हैं, जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं। जरूरी है कि जहां तारों में कनेक्शन ढीला है वहां मरम्मत की जरूरत है। वहीं घटना को लेकर गुरुवार की शाम मृतक के परिवारवालों ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग पर खड़दह बिजली विभाग कार्यालय के सामने क्षोभ जताया।

SCROLL FOR NEXT