टॉप न्यूज़

वृद्धाश्रम से व्यक्ति के लापता होने की शिकायत

खड़दह : खड़दह के रोहणा थाने में बुधवार को दमदम नागेरबाजार निवासी विप्लव दत्ता के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत की है। साथ ही आरोप लगाया है कि रोहणा थाना इलाके में आश्रम में रह रहे विप्लव के लापता हो जाने के एक महीने बाद भी वृद्धाश्रम प्रबंधन ने यह बात छिपायी। उनका आरोप है कि यहां तक कि वृद्धाश्रम में संपर्क करने पर किसी और व्यक्ति को विप्लव बताकर परिजनों से बात भी करवायी जा रही थी। कुछ गड़बड़ी के संदेह में जब वे लोग बुधवार को वृद्धाश्रम में खोज खबर लेने पहुंचे तो उन्हें विप्लव दिखायी नहीं दिये। आखिरकार उनके बारे में पूछने पर उन्हें इस दिन वृद्धाश्रम कर्मियों ने बताया कि वह लगभग एक महीने से लापता है। बताया गया है कि विप्लव घर में अकेले ही रहता था और अकेले रहने के कारण उसे कुछ मानसिक समस्या हो रही थी जिस कारण परिजनों ने विप्लव को खड़दह के उक्त वृद्धाश्रम में रखा था जिस कारण वृद्धाश्रम में प्रति महीने 10 हजार रुपये दिये जाते थे। मिली शिकायत पर रोहणा थाने की पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT