टॉप न्यूज़

रोहणा पुलिस ने महेशतल्ला से अभियुक्त को गिरफ्तार किया

खड़दह : खड़दह के रोहणा थाने की पुलिस ने गत दिनों सोदपुर के एक फ्लैट में अवैध तरीके से रह रही बांग्लादेशी युवती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से नकली भारतीय दस्तावेज बरामद किये गये थे। इन नकली दस्तावेजों को लेकर छानबीन में जुटी रोहणा थाने की पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर गत दिनों न्यूटाउन इलाके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि गिरफ्तार अभियुक्त भी बांग्लादेशी है जो कि भारतीय नकली आधार कार्ड, वोटर कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाता था। वहीं इस कड़ी में पुलिस ने मंगलवार की रात मिली जानकारी पर महेशतल्ला थाना के पाथरपुर रोड इलाके से एक और अभियुक्त अजय दास को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अजय नकली दस्तावेजों को बनाने और बांग्लादेशी घुसपैठियों तक इन दस्तावेजों को पहुंचाने वाले गिरोह का सरगना है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभियुक्त के पास से भी भारतीय आधार, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बरामद किये गये हैं। आरोप है कि अजय बांग्लादेशी घुसपैठियों को अन्य राज्यों में पहुंचाने में भी मदद करता था। इसके एवज में वह मोटी रकम लेता था। अभियुक्त को बुधवार कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।

SCROLL FOR NEXT