टॉप न्यूज़

खड़दह से भारी मात्रा में हथियारों के साथ कुख्यात गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

खड़दह : सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खड़दह व कमरहट्टी थाने की पुलिस ने माैलाना सलीम अंसारी रोड इलाके में अभियान चलाकर एक अभियुक्त नईम अंसारी उर्फ नेपाली के घर से भारी संख्या में हथियार बरामद किया और इसके बाद अभियुक्त को मंगलवार की सुबह धानकर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा ने बताया कि अभियुक्त के घर में छापामारी कर वहां से 4 पाइपगन व 13 गोलियां, एक भुजाली व तलवार बरामद की गयीं। बताया गया है कि बरामद की गयी कुछ गोलियां विदेशी हैं, ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि अभियुक्त के पास इतने हथियार कहां से आये? उसने इन्हें क्यों इकट्ठा किया था जिसको लेकर पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ शुरू की है। मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त नईम को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के पहले अभियुक्त ने कहा कि यह हथियार नये नहीं हैं। बताया गया है कि अभियुक्त के विरुद्ध कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने हथियारों के बारे में पूछताछ शुरू की है। नईम की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि नईम एक कुख्यात है जिसे तृणमूल के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। किसी आपराधिक काम को अंजाम देने के लिए ही अभियुक्त ने इतनी अधिक संख्या में हथियार घर में रखे थे। वहीं विरोधी पार्टी के नेताओं का दावा है कि पानीहाटी पालिका के पार्षद विश्वनाथ दे के साथ नईम को देखा जाता था। हालांकि पार्षद का कहना है कि वे नईम अंसारी को नहीं जानते और ना ही वह उनकी पार्टी से ही कहीं से जुड़ा है। पार्षद ने कहा कि अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही सारी बातें स्पष्ट होंगी।

SCROLL FOR NEXT