टॉप न्यूज़

खड़दह में युवक की अस्वाभाविक मौत, दोस्तों पर आरोप

पुलिस को बताया दुर्घटना, डॉक्टरों ने कहा-जहर खाने से हुई मौत !

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : खड़दह के रोहणा थाना इलाके के निवासी शेख समीर अली की रविवार की रात अस्वाभाविक मौत को केंद्र कर इलाके में भारी तनाव फैल गया। मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है कहकर समीर घर से निकला था मगर देर रात वह घर नहीं लौटा। इस बीच उसके दोस्त ही उसे एंबुलेंस में घर ले आये थे। परिवार का आरोप कि किसी कारण से दोस्तों ने ही जहर खिलाकर उसकी हत्या की है। मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि रविवार की देर रात उन्हें नीलगंज फांड़ी की पुलिस ने फोन कर कहा था कि समीर दुर्घटना में घायल हो गया है और उसे बैरकपुर के अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस पर वे लोग बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें पता चला कि शेख समीर को वहां लाया ही नहीं गया। वहीं इसके विपरीत उसके दो दोस्त उसे एंबुलेेंस में लेकर घर पहुंच गये थे। जहां से परिवारवाले उसे लेकर बंदीपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि दुर्घटना नहीं बल्कि जहर खाने से उसकी मौत हुई है जिससे वे लोग सकते में आ गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसे देखते हुए रोहणा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद अवरोध हटाया गय। मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार हुआ क्या था।

SCROLL FOR NEXT