टॉप न्यूज़

केरला विजन का पैन-इंडिया मिशन शुरू

पश्चिम बंगाल से राष्ट्रीय विस्तार की उड़ान

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : केरला कम्युनिकेटर्स केबल लिमिटेड (केसीसीएल), जो केरल में 70% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत का अग्रणी मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) है, ने आधिकारिक रूप से पश्चिम बंगाल में अपने संचालन की शुरुआत की घोषणा की। यह कदम कंपनी के महत्वाकांक्षी “पैन इंडिया मूवमेंट” का एक अहम पड़ाव है, जिसके तहत केरल में सफल रहे “ऑपरेटर-ओन्ड और ऑपरेटर-ड्रिवन” बिज़नेस मॉडल को अब पूर्वी भारत में लागू किया जा रहा है।

बालाजी यूनिवर्सल के साथ रणनीतिक साझेदारी

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में विस्तार को मजबूत आधार देने के लिए केसीसीएल ने कैटेगरी-ए आईएसपी बालाजी यूनिवर्सल के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। बालाजी यूनिवर्सल के मजबूत नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मिलकर केसीसीएल एक फ्यूचर-रेडी डिजिटल नेटवर्क विकसित कर रहा है, जिसमें ओवरहेड और अंडरग्राउंड फाइबर-ऑप्टिक केबल का व्यापक उपयोग किया जाएगा।

उद्योग जगत की मजबूत मौजूदगी

कोलकाता में आयोजित लॉन्च कार्यक्रम में केबल और ब्रॉडबैंड इंडस्ट्री के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इनमें केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सीओए) के अध्यक्ष श्री प्रवीन मोहन, केसीसीएल व केरल विज़न ब्रॉडबैंड लिमिटेड (केवीबीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुरेश कुमार पी पी, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर्स श्री राजन के वी और श्री सुरेश कुमार सी तथा सीओओ श्री पद्मकुमार एन शामिल थे। शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी ने पश्चिम बंगाल में इस प्रवेश के रणनीतिक महत्व को रेखांकित किया।

ऑपरेटर-केंद्रित मॉडल की ताकत

सीओए अध्यक्ष श्री प्रवीन मोहन ने कहा कि देशभर के ऑपरेटर्स लंबे समय से ऐसे मॉडल की तलाश में थे, जो उनके योगदान को सम्मान दे और भविष्य को सुरक्षित बनाए। केसीसीएल ने केरल में यह साबित किया है कि ऑपरेटर्स नियंत्रण बनाए रखते हुए भी सतत विकास कर सकते हैं।

ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं पर फोकस

केसीसीएल और केवीबीएल के सीओओ श्री पद्मकुमार एन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कंपनी का मुख्य फोकस वायर्ड ब्रॉडबैंड को बढ़ावा देने पर है। यहां डिजिटल केबल टीवी, हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, आईपीटीवी, ओटीटी एग्रीगेशन और एंटरप्राइज़ सॉल्यूशंस की पेशकश की जाएगी। शुरुआती चरण में लगभग ₹10 करोड़ के निवेश से 1 लाख सेट-टॉप बॉक्स लगाए जाएंगे।

भविष्य की योजनाएं और रोजगार सृजन

केसीसीएल का लक्ष्य पश्चिम बंगाल में 25% बाजार हिस्सेदारी यानी करीब 15 लाख केबल सब्सक्राइबर्स हासिल करना है। यह विस्तार प्रत्येक पार्टनर लोकल केबल ऑपरेटर के लिए 2–3 स्थानीय रोजगार सृजित करेगा।

पूर्वी भारत के लिए मजबूत संदेश

पश्चिम बंगाल में केसीसीएल का प्रवेश केवल भौगोलिक विस्तार नहीं, बल्कि पूर्वी भारत के केबल और ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में सहयोग, साझा विकास और दीर्घकालिक स्थिरता के नए युग की शुरुआत है। यह पहल ओडिशा, असम, पूर्वोत्तर, बिहार और झारखंड में भविष्य के विस्तार का मार्ग भी प्रशस्त करती है।

SCROLL FOR NEXT