केरल पर्यटन विभाग के सूचना अधिकारी साजेश एन 
टॉप न्यूज़

घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केरल टूरिज्म का ऑल-इंडिया कैंपेन

शीर्ष 10 पर्यटक स्रोतों में बंगाल भी शामिल

कोलकाता : गर्मी के मौसम में देश भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केरल टूरिज्म देशव्यापी स्तर पर अभियान शुरू करने जा रहा है। इस नई परियोजना के साथ ही केरल टूरिज्म विभाग राज्य के मशहूर बिच, हिल स्टेशनों, हाउसबोट और बैकवॉटर सेगमेंट को भी और बेहतर बनाने में कार्यरत है, ताकि पर्यटकों को और भी अच्छा अनुभव मिले। केरल पर्यटन विभाग के सूचना अधिकारी साजेश एन ने बताया कि केरल के टूरिज्म सेक्टर में घरेलू पर्यटकों की संख्या सबसे ज़्यादा है, इसलिए राज्य ने पूरे भारत में एक अभियान शुरू किया है, ताकि स्कूल की गर्मियों की छुट्टियों में आने वाले पर्यटकों की भीड़ को सही तरीके से संचालित किया जा सके। गर्मी की छुट्टियों में केरल को बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पिछले साल 2.5 करोड़ से अधिक पर्यटक केरल आए थे, जिनमें बड़ी संख्या बंगाल के पर्यटकों की थी।

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल बंगाल से 1.4 लाख से अधिक पर्यटक केरल पहुंचे, जिससे बंगाल केरल में पर्यटकों की संख्या के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हो गया। साजेश एन के बताया कि केरल में हाउसबोट, कारवां स्टे, जंगल रिसॉर्ट, आयुर्वेद वेलनेस और साहसिक पर्यटन जैसी कई अनूठी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कोरोना के बाद पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और इस साल गर्मियों में और अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि केरल पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा हिस्सा बंगाल के पर्यटक हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां आने वाले बंगालियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। पर्यटन विभाग ने पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। वायनाड, कोझीकोड, बेकल और अष्टमुडी जैसे खूबसूरत स्थानों को प्रमोट किया जा रहा है। इसके अलावा, हेलिकॉप्टर टूरिज्म और सी-प्लेन जैसी नई सेवाओं से यात्रा को और आसान बनाया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT