नई दिल्ली- महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री बने नितेश राणे ने केरल की तुलना पाकिस्तान से की है। नितेश राणेे ने कहा कि "केरल एक मिनी पाकिस्तान बन गया है। इस वजह से ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां से चुनाव जीत जाते हैं।" उन्होंने यह बात वायनाड से प्रियंका गांधी की जीत को लेकर कही। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी से पहले राहुल गांधी भी वायनाड से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।
क्या है पूरा मामला ?
29 दिसंबर को पुणे में हुए एक कार्यक्रम के दौरान नितेश राणे ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुस्लिमों की वजह से वायनाड में चुनाव जीत पाते हैं। राणे ने यह टिप्पणी तब की है जब आयोजकों से महाराष्ट्र पुलिस ने यह कहा था कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भड़काऊ टिप्पणी न दी जाए। राणे हेट स्पीच देने के मामले में इससे पहले भी फस चुके हैं।