टॉप न्यूज़

केरलः चरमपंथी विचार फैलाने के आरोप में असम का युवक गिरफ्तार, मिला पाकिस्तान कनेक्शन

पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी के आधार पर उसने पाकिस्तान से एके-47 राइफल हासिल करने का प्रयास किया था।

त्रिशूरः केरल पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कथित तौर पर चरमपंथी विचारों का प्रचार प्रसार करने के आरोप में असम के 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोशिदुल इस्लाम के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार को मध्य केरल के त्रिशूर जिले के कैपामंगलम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, वह पिछले करीब दो वर्षों से इस इलाके में रह रहा था और पंडाल बनाने वाले एक कंपनी में काम कर रहा था। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसके ठिकाने पर छापामार कर उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि रोशिदुल ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट साझा की थीं, जिनसे धार्मिक घृणा को बढ़ावा मिलता है और आतंकवाद की ओर झुकाव दिखाई देता है। उसने बताया कि वह फोन कॉल और सोशल मीडिया मंच के जरिए बांग्लादेश सहित देश के बाहर मौजूद कुछ लोगों के संपर्क में भी था। जांच में पता चला कि वह बांग्लदेश में अपने चाचा के साथ अकसर बातें किया करता था। यही नहीं, उसने फेसबुक मैसेंजर के जरिये पाकिस्तान में भी संपर्क स्थापित किया था।

पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी के आधार पर उसने पाकिस्तान से एके-47 राइफल हासिल करने का प्रयास किया था। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसके विदेशों के कहां-कहां संपर्क थे या फिर उसने संपर्क करने की कोशिश की थी।

SCROLL FOR NEXT