देहरादून - उत्तराखंड में आज सुबह केदारनाथ मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"
हेली सेवाओं पर रोक
रविवार सुबह के समय केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल रेस्क्यू अभियान के चलते केदारनाथ की सभी हेली सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। ध्यान देने वाली बात है कि किसी भी हादसे की स्थिति में हेली सेवा संचालन को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है। इस दौरान सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के सुरक्षा मानकों की दोबारा जांच की जाती है और सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही सेवाएं दोबारा शुरू की जाती हैं।
बीकेटीसी ने जताया दु:ख
रुद्रप्रयाग जिले में श्री केदारनाथ-गुप्तकाशी मार्ग पर हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सात लोगों की अचानक हुई मृत्यु पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण ने भी इस हादसे पर संवेदना प्रकट की है। वहीं, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी दुर्घटना पर दुख जताया। हादसे में पांच यात्रियों के साथ पायलट और बीकेटीसी का एक कर्मचारी भी जान गंवा चुका है।