टॉप न्यूज़

केसीआर 11 को कालेश्वरम आयोग के समक्ष होंगे पेश

जाने क्या है पूरा मामला

हैदराबाद : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष 5 जून के बजाय 11 जून को पेश हो सकते हैं। पार्टी सूत्र ने बताया कि केसीआर ने 5 जून की बजाय 11 जून को पैनल के समक्ष पेश होने का अनुरोध किया है, जिस दिन उन्हें पहले बुलाया गया था। दरअसल आयोग ने पिछले महीने केसीआर को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए केसीआर की बेटी और बीआरएस एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) के. कविता ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री को जारी नोटिस उनकी छवि खराब करने की ‘राजनीतिक साजिश’ का हिस्सा है।

2023 ‌के विधानसभा चुनाव के दौरान यह एक प्रमुख मुद्दा था

तेलंगाना में 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान कालेश्वरम परियोजना के बैराजों को नुकसान एक प्रमुख मुद्दा था। तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने हाल ही में घोषणा की थी कि राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (एनडीएसए) ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित कालेश्वरम परियोजना को संभवतः देश की सबसे बड़ी मानव निर्मित आपदा’ करार दिया है। रेड्डी ने कहा था कि न्यायिक आयोग पहले से ही इस मुद्दे की जांच कर रहा है और रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

SCROLL FOR NEXT