सन्मार्ग संवाददातता
मिरिक : पेशोक चाय बगान की काव्याश्री छेत्री ने दीघा और कोलकाता में आयोजित दूसरी त्रिभुवन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते। बता दें कि पेशोक चाय बगान निवासी कमल छेत्री और बबीता गिरि (छेत्री) की पुत्री काव्याश्री छेत्री ने 25 मई को दीघा में आयोजित द्वितीय त्रिभुवन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में काटा और कुमिते दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर दार्जिलिंग पहाड़ का नाम रोशन किया है।