टॉप न्यूज़

कर्नाटक में नये सिरे से होगा जाति आधारित सर्वेक्षण : सिद्धरमैया

सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

बेंगलुरू : कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को सर्व सम्मति से नया सामाजिक-शैक्षणिक सर्वेक्षण कराने का फैसला किया जिसे राज्य में आम बोलचाल की भाषा में ‘जातिगत गणना’ कहा जाता है।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने मंत्रिमंडल में फैसला लिया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नया सर्वेक्षण कराया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से विचार विमर्श करेगी, हम नया सर्वेक्षण करने और रिपोर्ट देने के लिए 90 दिन का समय देने जा रहे हैं। राज्य मंत्रिमंडल का यह निर्णय मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्य सरकार को कर्नाटक में नये सिरे से जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के निर्देश के बाद आया है ताकि कुछ समुदायों की चिंताओं का समाधान किया जा सके।

इन समुदायों ने शिकायत की थी कि 10 साल पहले किये गये सर्वेक्षण में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब मंत्रिमंडल पहले से ही सरकार को सौंपी गयी सामाजिक-शैक्षणिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विचार कर रहा था, जो 2015 में किये गये सर्वेक्षण पर आधारित थी।

SCROLL FOR NEXT