कांकीनाड़ा : कांकीनाड़ा स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित टिकट काउंटर में शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने से कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी। बताया गया है कि वहां स्वीच बोर्ड में हुए शार्ट सर्किट से आग लगी थी। इस आग में कई इलेक्ट्रानिक्स मशीनें जल गयीं। खबर पाकर दमकल ने वहां पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई की। इस दौरान आरपीएफ ने परिस्थितियों पर नजर बनाये रखी। लगभग डेढ़ घंटे तक टिकट काउंटर पर परिसेवा प्रभावित रही। मरम्मत कार्य के बाद सेवा सामान्य हुई।