कोलकाता: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फजीहत हो गई है। ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। फाइनल मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और इसी वजह से टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
इस हार के बार पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हो रही है। ये हालत पाकिस्तान टीम की तब हुई जब चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में महज 4 दिन का ही बचे हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इस लीग में भी उनका पहला मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला जाएगा।
विवादों में रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका द्वारा खेले गए इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और उनके खिलाड़ियों की दुनियाभर में निंदा की गई। क्योंकि बीते दिन इसी ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन आफरीदी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीत्जके से मैच में भिड़ गए थे।
इसके बाद आईसीसी ने सख्त रवैया अपनाते हुए शाहीन को सजा सुनाई। इस घटना के कारण शाहीन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया, साथ ही उन्हें आईसीसी के नियम 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसमें किसी खिलाड़ी, अंपायर या अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क को नियमों के खिलाफ माना जाता है।
वहीं इसी मैच में इस घटना के अगले ही ओवर में शकील और गुलाम दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद ऐसे जश्न मनाते हुए उसके आगे आकर चिल्लाने लगे कि टेम्बा को पिच पर ही चलते चलते रुकना पड़ा। इस हरकत से दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन पाया और शकील और गुलाम पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही तीनों खिलाड़ियों को एक-एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला। इस घटना के वीडियोज सोशल वीडिया पर वायरल हो गए। जिसका दुनियाभर के खिलाड़ियों ने गलत कहा।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान
ऐसे हारा पाकिस्तान टीम
हालांकि, अब हम इस मैच की बात करते है। ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.2 ओवर में महज 5 विकेट खोकर एक आसान जीत हासिल की।
केन विलियमसन ने रचा इतिहास
इस मैच में केन विलियमसन ने 49 गेंद खेलकर 34 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का शामिल था। वैसे अच्छी पारी की शुरुआत करने के बाद विलियमसन ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके। हालांकि, उन्होंने इतिहास जरूर रच दिया। विलियमसन पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया। विलियमसन ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में 1290 रन बनाए हैं। जबकि इंजमाम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में कुल 1283 रन बनाए थे।
देखें ये लिस्ट
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 1290 रन
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)- 1283 रन
सईद अनवर (पाकिस्तान)- 1260 रन
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)- 1090 रन
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 1078
रोस टेलर (न्यूजीलैंड)- 1071 रन