कांचरापाड़ा : कांचरापाड़ा पालिका के 19 नंबर वार्ड में नृपेन सरकार रोड इलाके की निवासी व केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका देवदत्ता विश्वास ने बिजली बिल अपडेट के नाम पर उसके अकाउंट से 78 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी किये जाने की शिकायत बीजपुर थाने में दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की सुबह उनके पिता विद्युत विश्वास के फोन पर एक फोन किया गया और कहा गया कि इस साल का उनका बिजली का बिल अपडेट नहीं है अतः उन्हें ठीक करना होगा। उन्हें उनका ग्राहक नंबर व अन्य जानकारियां देने के बाद उन्हें फोन पर एक मैसेज किया गया था। उस मैसेज में एक लिंक था हालांकि वह लिंक फोन पर खुल नहीं रहा था तो उन्होंने शिक्षिका से संपर्क कर इसकी जानकारी ली। शिक्षिका का आरोप है कि उन्हें भी लगा कि लिंक खोलने से उन्हें इससे संबंधित सारी जानकारी मिलेगी जिस कारण उन्होंने वह मैसेज अपने नंबर पर फॉरवर्ड करवाया। उनका आरोप है कि उस लिंक को खोलने के बाद ही उनके अकाउंट से तीन बार में कुल 78 हजार रुपये उड़ा लिये गये। उन्होंने बीजपुर थाने में इसकी शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।