टॉप न्यूज़

जयंत सिंह के परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया!

कमरहट्टी : कमरहट्टी के अड़ियादह में जयंत सिंह के मकान को ध्वस्त करने का मामला फिर से उलझ गया है। कमरहट्टी नगरपालिका ने एक बार फिर उस मकान के गेट पर अवैध मकान की नोटिस लगा दी है। इसके साथ ही उसके घरवालों को पूछताछ के लिए पालिका में आने को कहा गया है। मामले में कमरहट्टी पालिका के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि उच्च न्यायालय ने जयंत के घर में रहने वालों से पूछताछ का आदेश दिया है। उस आदेश के अनुपालन में जयंत सिंह के परिवार को पत्र भेजकर नगरपालिका में बुलाया गया है। गौरतलब है कि कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 में अड़ियादह के मौसमी मोड़ से सटे प्रताप रुद्र लेन में जयंत के दो घर हैं। एक उनका पुश्तैनी घर है जो कि खटाल है। जयंत ने एक अन्य पुश्तैनी घर के पास परित्यक्त जमीन पर तालाब के एक हिस्से को पाटकर दूधिया सफेद मकान बनाया था। कथित तौर पर जयंत सिंह ने लगभग तीन साल पहले इस जमीन पर कब्जा कर लिया और रातोंरात वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मामला प्रकाश में आते ही एक व्यक्ति ने इस अवैध मकान को लेकर हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया। उस केस के मद्देनजर हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौरांग कांतार की डिविजन बेंच ने आदेश दिया कि 4 सप्ताह के भीतर मकान को गिरा दिया जाए। हाईकोर्ट का आदेश कमरहट्टी नगरपालिका को मिला। इसके बाद भी मकान को नहीं तोड़ा गया। बताया गया कि नगरपालिका के पास उचित बुनियादी ढांचा नहीं है। काफी देर के बाद आखिरकार कमरहट्टी नगरपालिका बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जयंत सिंह के महल जैसे मकान को जल्दी से गिरा दिया जाए। बोर्ड की बैठक में उस मकान को गिराने का टेंडर पारित कर दिया गया। हालांकि, जयंत सिंह का मकान अभी तक नहीं गिराया गया है।

SCROLL FOR NEXT