कमरहट्टी : कमरहट्टी थाने की पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहने वाले दो कुख्यातों अमन हेला (25) और पिंटू साहनी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को पुलिस ने कमरहट्टी थाना के ही आलमबाजार इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक 7 एमएम पिस्तौल और 5 गोलियां बरामद की गयीं। अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया। रथतल्ला के फिदर रोड इलाके के निवासी दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या की कोशिश, डकैती व लूट के मामलो में भी लिप्त होने के आरोप हैं। इस बीच अभियुक्तों की हथिरारों के साथ हुई गिरफ्तारी को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे, हालांकि इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।