REP
टॉप न्यूज़

दुर्घटना में बिस्कुट व्यवसायी की मौत

कल्याणी : कल्याणी के हरिनघाटा में गुरुवार की दोपहर एक बिस्कुट व्यवसायी को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। यह घटना हरिनघाटा थाना अंतर्गत नागरुखरा के निमतल्ला चौमाथा इलाके में घटी। मृत युवक का नाम दीपांकर सरकार (33) बताया गया है जो गोपालनगर थाने के नाहटा शेरपुर इलाके का रहने वाला था। वह बिस्कुट का व्यवसाय करता था। वह अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी काम के सिलसिले में घर से निकला था। वह निमतल्ला चौमाथा चौराहे पर बिस्कुट पहुंचाकर दूसरी दुकान पर जा रहा था कि तभी पीछे से आ रहे दस चक्का ट्रक ने उसे कुचल दिया। स्थानीय कुछ लोगों ने युवक को हरिनघाटा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घातक ट्रक को जब्त कर लिया है हालांकि ड्राइवर और खलासी फरार हैं।

SCROLL FOR NEXT