टॉप न्यूज़

पटरी पर गिर गया था बैग, उठाने की कोशिश में गयी जान

नदिया : गुरुवार को ट्रेन से गिरकर एक आम व्यवसायी की मौत हो गयी। यह घटना कल्याणी रेल गेट 42 के निकट घटी। बताया गया है कि वह व्यक्ति आम लेेकर जा रहा था जब आम से भरा एक बैग पटरी पर गिर पड़ा। उसे उठाने की कोशिश में ही व्यवसायी चलती ट्रेन से गिर पड़ा। ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गये। तड़पते हुए उस व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृत आम व्यवसायी का नाम वृंदावन मंडल (37) बताया गया है जो नदिया के कल्याणी थाना अंतर्गत कल्याणी ब्लॉक के सगुना ग्राम पंचायत के डेंगुरपाड़ा का रहने वाला था। वह कल्व्याणी रेलगेट 42 से सटे इलाके में आम बेचता था। बताया गया है कि रोज की तरह ही गुरुवार की सुबह भी आम व्यवसायी चाकदह से आम खरीदकर सुबह कृष्णानगर लोकल ट्रेन से कल्याणी लौट रहा था जब वह दुर्घटना का शिकार हो गया।

SCROLL FOR NEXT