नवसज्जित कालीघाट मंदिर और मंदिर प्रांगण, स्काईवॉक व हॉकर कॉर्नर का हुआ उद्घाटन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कालीघाट स्काईवॉक के लिए लोगों का इंतजार खत्म हुआ है। सीएम ममता बनर्जी सोमवार को नवनिर्मित कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किया। सीएम ने इस दिन नवसज्जित कालीघाट मंदिर और मंदिर प्रांगण स्काईवॉक व रिफ्युजी हॉकर कॉर्नर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने स्काईवॉक का दौरा किया। बाद में, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने बंगला नववर्ष की पूर्व संध्या पर कालीघाट मंदिर में पूजा भी की। वहीं पोइला बैशाख पर तीर्थी यात्रियों सहित कोलकातावासियों को कालीघाट स्काईवॉक का उपहार मिल गया है। इस स्काईवॉक को बेहद ही सुंदर ढंग से तैयार किया गया है। कालीघाट मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस स्काईवॉक से होकर मंदिर तक पहुंच सकेंगे। यह मेट्रो और मुख्य सड़क से निर्बाध रूप से जुड़ा हुआ है। यह तीर्थयात्रियों खासकर बुजुर्गों के लिए आसानी, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगा। पोइला बैसाख से पहले यह यह कोलकातावासियों को उपहार मिला है। उल्लेखनीय है कि इसे तैयार करने में समय लगा। इससे पहले कई समय सीमा पार हो गयी। दरअसल घनी इलाके हाेने के कारण इसे तैयार करने में काफी योजना के साथ काम करना पड़ा। कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। आखिरकार पोइला बैशाख से पहले लोगों को स्काईवॉक का उपहार मिल गया है।
दीदी ने कालीघाट स्काईवॉक बनाने का वादा पूरा किया
दक्षिणेश्वर में स्काईवॉक बनाने के बाद दीदी ने कालीघाट में भी स्काईवॉक बनाने का वादा किया था। आखिरकार उन्होंने एक बार फिर अपना वादा पूरा कर दिखाया। मुख्यमंत्री के भाषण में उस वादे को पूरा करने की संतुष्टि झलक रही थी। स्काईवॉक का काम 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण इसे कई बार रोकना पड़ा। आठ साल के इंतजार के बाद आखिरकार वह प्रयास सफल हुआ।
आधुुनिक डिजाइन और तकनीकी दक्षता की बेहतरीन तालमेल है कालीघाट स्काईवॉक में
आधुुनिक डिजाइन और तकनीकी दक्षता की बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है। कालीघाट स्काईवॉक के तीन गेट को की खूबसूरती देखते ही बनती है। मंदिर की तरफ द्वार पर मां काली की तस्वीर लगायी गयी है। एसपी मुखर्जी रोड की तरफ से पूरे मंदिर प्रांगण से जुड़ी पेटिंग्स लगायी गयी हैं। नकुलेशवर मंदिर की तरफ भी भगवान भोलेनाथ की तस्वीर लगायी गयी है। ये सभी एसएनजी पर पेंटिंग्स की गयी है। इसकी आरजीबी लाइटिंग होंगी यानी रेड, ग्रीन और ब्लू रंगों में दिखेगी।
एक नजर में कालीघाट स्काईवॉक की खासियत
इस स्काईवॉक की खासियत यह है कि यह 435 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा है। इसमें 2 एस्केलेटर, 3 लिफ्ट और 3 सीढ़ियाँ हैं। मुख्य प्रवेश और निकास एस.पी. मुखर्जी रोड, हाजरा रोड और कालीघाट रोड से हैं। लोग तीन जगहों से प्रवेश कर सकते हैं। इससे यातायात में आसानी होगी और लोग अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सती पीठ के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। पूरे इलाके को व्यापक योजना बनाकर रोशनी से सजाया गया है। हमने हॉकरों के लिए हॉकर्स कॉर्नर भी बनाया है। उनकी मांग के अनुसार इसे वातानुकूलित बनाया है। श्रद्धालुओं के लिए स्काईवॉक में दुकानें लगाई गई हैं।
* 435 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा है कालीघाट स्काईवॉक
* कुल 3 लिफ्ट बनायी गयी हैं
* सदानंद रोड के पास लिफ्ट, थाना के सामने लिफ्ट तथा मंदिर के पास भी लिफ्ट
* 2 एस्क्लेटर हैं - एसपी मुखर्जी रोड पर और कालीघाट मंदिर की तरफ
* 3 सीढ़ियां हैं - एसपी मुखर्जी रोड, काली मंदिर, नकुलेश्वर मंदिर की तरफ