सन्मार्ग संवाददाता
कालियागंज : आखिरकार उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज प्रखंड के तरंगपुर बराल हरलाल बालिका विद्यालय की दो शिक्षिकाओं मिंटू साहा को सोमवार को कालियागंज थाने की पुलिस ने मणिबाग से तथा विद्यालय के छात्रावास के एकाउंटेंट सुब्रत को तरंगपुर से गिरफ्तार कर मंगलवार को रायगंज कोर्ट भेज दिया। पता चला है कि ये दोनों कर्मचारी चूंकि विद्यालय के महिला छात्रावास में कार्यरत थे, इसलिए महिला शौचालय के सीसीटीवी के जरिए लड़कियों के नहाने की तस्वीरें लेते थे, जिसे छात्रावास की लड़कियां अलग-अलग तरीके से समझ पाती थीं। बाद में जब लड़कियों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने मोहल्लेवासियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तरंगपुर के लोग बराल बालिका विद्यालय में जमा हो गए तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का घेराव कर लिया। उनकी मांग है कि छात्रावास की एक ड्राइंग शिक्षिका तथा एक एकाउंटेंट को नौकरी से बर्खास्त किया जाए तथा उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। स्कूल के निदेशक मंडल ने मजबूर होकर स्कूल के दो छात्रावास कर्मचारियों, ड्राइंग टीचर मिंटू साहा और अकाउंटेंट सुब्रत मंडल को सोमवार को कालियागंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।