सन्मार्ग संवाददाता
कालचीनी : मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। अलीपुरदुआर जिला में भी अलर्ट जारी किया गया है। भूटान के पहाड़ों से आने वाली नदियों से सटे क्षेत्र में प्रशासन द्वारा माइकिंग कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की नसीहत दी गई है। इसी बीच शुक्रवार की देर रात से शनिवार सुबह तक हुई लगातार बारिश से अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के कई इलाके जलमग्न हो गए और क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात देखने पैदा हो गये हैं। प्रभावित क्षेत्रों में कालचीनी और हैमिल्टनगंज के काफी इलाके शामिल हैं। देखा गया कि कालचीनी के गोदाम लाइन, स्टेशन लाइन, मोदी लाइन, झोरा लाइन समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। गांव की सड़कों से लेकर गलियां तक नदी में तब्दील हो गईं और बारिश का पानी ग्रामीणों के घर में घुस गया। पता चला कि इलाके की जल निकासी व्यवस्था लंबे समय से बेहाल पड़ी हुई है। क्षेत्र का ड्रेनेज सिस्टम बदहाल अवस्था में है। नालों की साफ सफाई होती नहीं है। इसके कारण बारिश का पानी ठीक से निकल नहीं पाता और धीरे-धीरे पूरा गांव ही जलमग्न हो जाता है। इस विषय पर कालचीनी स्टेशन लाइन इलाके के निवासियों ने कहा कि पिछले कई साल से यह स्थिति हो रही है। अधिक बारिश होते ही इलाका जलमग्न हो जाता है। लोगों के घर में बारिश का पानी घुस जाता है। पूरी रात जाग बितानी पड़ी है। लोग घरों से निकल नहीं पाये हैं। कालचीनी मोदी लाइन के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था न होने और नियमित नालों की सफाई न होने के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। इलाके में रहने वाले ग्रामीणों से लेकर व्यापारियों के घरों में बारिश का पानी भर गया है। कालचीनी मोदी लाइन इलाके के कई व्यापारियों के सामान पूरी तरह से कर नष्ट हो गए। लगातार बारिश में वहां ऐसी स्थिति लगातार देखने को मिलती है। दरअसल मोदी लाइन इलाके के समस्त लोग हाट व्यव्साय पर निर्भर रहते हैं और वर्षाकाल के दौरान प्रत्येक वर्ष उन्हें ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार की रात हुई मूसलधार बारिश से व्यापारियों व ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा गांव में पेयजल संकट भी शुरू हो गया है। भारी बारिश से ड्रेनेज का जलस्तर बढ़ने से ड्रेन से होकर गुजरने वाली पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। वहीं भारी बारिश से कालचीनी ब्लॉक के हैमिल्टनगंज क्षेत्र में भी बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं। हैमिल्टनगंज के पांच मोड़ से लेकर सोनार पट्टी, सुभाष पल्ली, नेताजी पल्ली जैसे तमाम इलाके जलमग्न हो गए। इलाके की मुख्य सड़क नदी के रूप में तब्दील हो गयी है।
सुभाषपल्ली क्षेत्र के निवासियों ने कहा
इस विषय पर हैमिल्टनगंज के सुभाषपल्ली क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि पिछले कई सालों से हर मानसून में हमें इस समस्या से जूझना पड़ता है। इलाके में ड्रेनेज सिस्टम ठीक ना होने की वजह से बारिश का पानी ग्रामीणों के घर में पानी घुस जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले क्षेत्र में जल निकासी का साधन था, लेकिन जहां से जल निकासी होती थी वहां अवैध निर्माण कर दिया गया है जिसके चलते पानी निकलता नहीं है और लोगों के घर में घुस जाता है। इस दिन भी बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि समस्या को लेकर हम पंचायत प्रधान यहां तक कि प्रखंड अधिकारी के समक्ष भी गुहार लगा चुके हैं, कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है। अधिकारी भी खुद निरीक्षण करके गए हैं, लेकिन कोई भी कुछ नहीं करता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन अगर कोई विशेष कदम नहीं उठाता है तो आने वाले समय में तमाम गांव के लोग एक बड़ा कदम उठाएंगे और जोरदार आंदोलन होगा।