सांकेतिक तस्वीर 
टॉप न्यूज़

मुंबई के लीलावती अस्पताल में ट्रस्टियों पर किया गया काला जादू!

हर ट्रस्टी के कमरे के फर्श के नीचे मिला हड्डियां और इंसानी बालों से भरा कलश!!!

मुंबई : अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस मुंबई के लीलावती अस्पताल के मौजूदा न्यासियों (ट्रस्टियों) ने दावा किया है कि उनके पूर्ववर्ती ट्रस्टियों ने काला जादू कर उनका ‘अनिष्ट’ करने अस्पताल की ‘साख को बट्टा लगाने’ की कोशिश की है। ट्रस्टियों के केबिनों में के फर्श के नीचे से हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा इसकी जांच के लिए कार्रवाई नहीं किये जाने पर ट्रस्टियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

ट्रस्टियों का दावा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने यह दावा भी किया है कि अस्पताल से इसके काला जादू किये जाने के सुबूत भी बरामद किये गये है। उनका दावा है कि अस्पताल में जिन केबिनों में वे बैठते हैं, उनके फर्श के नीचे से काला जादू किये जाने के लिए इस्तेमाल की गयी सामग्रियां मिली हैं। फर्श के नीचे हड्डियों और मानव बालों से भरे आठ कलश मिले हैं।

अस्पताल का माहौल बहुत ही ‘नेगेटिव’ हो गया

अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टी प्रशांत मेहता ने दावा किया कि उनकी मां चारु मेहता और अन्य स्थायी ट्रस्टियों के दफ्तरों के फर्श के नीचे भी ऐसी ही रहस्यमयी चीजें पायी गयीं हैं। प्रशांत मेहता ने कहा कि उन सभी ने अपने इंजीनियरिंग विभाग के फर्श को तुड़वाया तो वहां जो भी पाया गया उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इन सभी चीजों के मिलने के बाद अस्पताल का माहौल बहुत ही ‘नेगेटिव’ हो गया है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, कोर्ट खुद करेगा जांच

लीलावती अस्पताल के ट्रस्टी इसकी शिकायत करने बांद्रा थाने पहुंचे लेकिन मामला गंभीर होने के बावजूद भी थाने ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने बांद्रा की अदालत का दरवाजा भी खटखटाया। ट्रस्टियों के अनुसार अदालत ने काले जादू के मामले की जांच शुरू कर दी है। अदालत ने पुलिस को निर्देश देने के बजाय खुद ही जांच करने का फैसला किया है।

SCROLL FOR NEXT