सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी नाम की एक मस्जिद क़े निर्माण की घोषणा के बाद से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की अब इस पर टिप्पणी आयी है। उन्होंने हुमायूं पर निशाना साधते हुए कहा कि उस विधायक की कोई अहमियत नहीं है उनके बारे में क्या बातें करना। मीडिया के एक प्रश्न पर कल्याण बनर्जी ने कहा कि धैर्य रखिये जरा, आपलोगों को पता चल जायेगा वह किस ओर जायेंगे। उनका इशारा भाजपा की तरफ था। कल्याण बनर्जी से पहले तृणमूल के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने हुमायूं कबीर के बयान पर आपत्ति जतायी है। विधायक निर्मल घोष, स्पीकर विमान बनर्जी ने हुमायूं के बाबरी वाले मंतव्य को अनुचित बताया है। वहीं मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि 6 दिसंबर को केंद्र करके मीडिया में बने रहना उनका (हुमायूं ) मकसद है। इसका कभी भी समर्थन नहीं किया जा सकता है। इन सभी को लेकर लोगों के मन में किंतु और क्यों तैयार हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि याद रखें कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे उत्तेजना का वातावरण तैयार हो। इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए। लोगों का हित सर्वोपरि है।
अक्सर चर्चा में बने रहे हैं हुमायूं
हुमायूँ कबीर पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ विरोध जताते रहे हैं। उन्हें इसके लिए चेतावनी और शोकज नोटिस भी मिले हैं।हुमायूँ ने चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कोई कदम उठाने पर नुकसान उन्हीं का होगा।
राज्यपाल ने भी लिया है संज्ञान
हुमायूं कबीर ने ऐलान किया है कि वह 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने बाबरी मस्जिद निर्माण की घोषणा पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी शांति का माहौल बिगाड़ने की कोशिश होती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बंगाल की संस्कृति पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।