टॉप न्यूज़

जूपिटर इंटरनेशनल ने 500 करोड़ का निवेश जुटाया

कंपनी ने 500 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया

कोलकाता : कोलकाता-स्थित फोटोवोल्टिक सौर सेल निर्माता और व्यापक सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता, जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड ने वैल्यूक्वेस्ट स्केल फंड और उसके सहयोगियों से 500 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। कंपनी वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 1 गीगावाट की सुविधा में काम करती है और इसकी योजना कुल क्षमता को 5.6 गीगावाट सौर सेल और 2.4 गीगावाट सौर मॉड्यूल तक बढ़ाने की है।

500 करोड़ रुपये का वर्तमान फंडिंग राउंड और आंतरिक संचय कंपनी के चल रहे पूंजीगत व्यय करने के लिए प्रस्तावित है। कंपनी अपनी क्षमता का निर्माण करने और सौर विनिर्माण मूल्य श्रृंखला में एक इंटीग्रेटेड कंपनी बनने का इरादा रखती है। जूपिटर इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक आलोक गरोडिया ने कहा, ‘वैल्यूक्वेस्ट का दूसरा निवेश निवेशकों के भरोसे की पुष्टि करता है और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी निर्माताओं में से एक के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करता है।’

SCROLL FOR NEXT