सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : श्रीरामपुर के चातरा में आयोजित झूलनोत्सव में गुरुवार को राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना पहुंचे। उन्होंने झूलनोत्सव गरिमा को बचाने के लिए टेम्पल टच और सेवकन इंडिया के कर्णधार सौरभ सरकार और सदस्यों की सराहना की। बता दें कि यह संस्था 2017 से झूलनोत्सव का आयोजन करती आ रही है। यहां भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न झांकियों को लाइट, साउंड, इलेक्ट्रॉनिक गजट और पारंपरिक मूर्तियों को जीवंत रूप दिया गया जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे हैं। यह झूलनोत्सव पूर्णिमा तक चलेगा। इसके साथ ही कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। मंत्री ने भारत के गौरवशाली आध्यात्मिक अध्याय के इस हिस्से को विलुप्त होने से बचाने के लिए संस्था को धन्यवाद दिया। वहीं बांसबेड़िया शिवपुर राजघाट पर स्थित मंदिर में झूलनोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए और पूजा अर्चना की।